Posted inChuru News (चुरू समाचार)

स्वामित्व योजना में पट्टा मिलने से मानाराम को अब मिलेगा अपना आवास

Manaram Meghwal holding his property card received under the Swamitva Yojana during the government camp in Seetsar village, Churu district

चूरू, राज्य सरकार की ओर से चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आमजन के लिए राहत लेकर आ रहा है। चूरू जिले के सीतसर गांव में आयोजित शिविर में मानाराम मेघवाल को स्वामित्व योजना के तहत भूमि का पट्टा और संपत्ति कार्ड मिला, जिससे अब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई सरकारी लाभ मिल सकेंगे।


अब मिलेगा आवास, बैंक लोन और मालिकाना हक

सीतसर निवासी मानाराम मेघवाल का अब तक उनके घर की जमीन पर कोई अधिकारिक पट्टा या मालिकाना दस्तावेज नहीं था। इसी कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना और बैंक ऋण जैसी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा था।

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना के तहत उनके घर की भूमि का ड्रोन सर्वे हुआ, जिसके बाद पंडित दीनदयाल अंत्योदय शिविर में उन्हें आबादी भूमि का पट्टा और संपत्ति कार्ड सौंपा गया।


मानाराम बोले – अब मिलेगा सम्मान और स्थायित्व

पट्टा मिलने के बाद भावुक होते हुए मानाराम ने कहा:

“अब मुझे अपने ही घर पर मालिकाना हक मिला है। मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूं। अब मुझे आवास योजना का लाभ मिलेगा, बैंक से लोन मिल सकेगा और मेरे परिवार को स्थायित्व भी मिलेगा।”


शिविरों में मिल रहे तुरंत लाभ

इस शिविर के दौरान प्रशासन की तत्परता देखने लायक थी। जिला प्रशासन ने ड्रोन सर्वे से लेकर दस्तावेज वितरण तक का कार्य पारदर्शिता और त्वरित गति से संपन्न किया। इससे ग्रामीणों का भरोसा सरकारी योजनाओं पर और मजबूत हुआ है।


योजना का उद्देश्य और असर

स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मालिकाना हक देना है ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। इससे भूमि विवादों में कमी, सरकारी योजनाओं में सीधा लाभ, और वित्तीय समावेशन सुनिश्चित होता है।