चूरू, विधायक हरलाल सहारण और जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बुधवार को राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में ‘स्वस्थ नारी — सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर ब्लड बैंक में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया।
महिलाओं के स्वास्थ्य पर जोर
विधायक सहारण ने कहा कि “महिला स्वस्थ होगी, तभी परिवार और समाज सशक्त बन पाएगा।” उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।
जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि यह अभियान महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं और उनके अधिकारों की जानकारी देने का महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इससे टीकाकरण, पोषण और एएनसी जांच में सुधार होगा।
618 शिविरों का आयोजन
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि यह अभियान महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा।
- 618 शिविर पूरे जिले में लगाए जाएंगे।
- इनमें 26 जिला अस्पताल/सीएचसी शिविर, 98 पीएचसी, 481 सब सेंटर और 13 शहरी पीएचसी शामिल हैं।
- शिविरों में एनीमिया, डायबिटीज, बीपी व अन्य बीमारियों की जांच होगी।
- महिलाओं को संतुलित आहार, आयरन-कैल्शियम युक्त भोजन, मासिक धर्म स्वच्छता और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
पेलेटिव केयर वाहन का शुभारंभ
अभियान के तहत पेलेटिव केयर वाहन का भी उद्घाटन हुआ। साथ ही टीबी रोगियों को पोषण किट प्रदान की गई।
युवाओं और समाज की भागीदारी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया गया।