साहवा रोड पर दर्दनाक हादसा
चूरू, तारानगर शनिवार शाम तारानगर के साहवा रोड पर यादव कॉम्प्लेक्स के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान व दुर्घटना का विवरण
मृतक की पहचान प्रेस यादव (47) निवासी गांव बाय के रूप में हुई है।
घायल राहुल यादव (21) को तारानगर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. विजय पाल कड़वासरा ने प्राथमिक उपचार किया।
ASI ने दी जानकारी
ASI सुमेर मीणा ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र बाइक से तारानगर से अपने गांव बाय लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी।
प्रेस यादव की मौके पर ही मौत हो गई और बोलेरो चालक वाहन सहित फरार हो गया।
शव मोर्चरी में, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद शव को तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
घटना स्थल पर जुटी भीड़
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।