Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में प्राध्यापक व कोच परीक्षा की तैयारी शुरू

RPSC senior teacher exam admit cards download from SSO portal

23 से 28 जून तक दो पारियों में होगी परीक्षा

चूरू, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा – 2025 के लिए चूरू प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। परीक्षा का आयोजन 23 जून से 28 जून, 2025 तक प्रतिदिन दो पारियों में किया जाएगा।


प्रशासन ने संभाली जिम्मेदारी

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर एडीएम अर्पिता सोनी ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेशों में पारदर्शिता और शांतिपूर्ण संचालन को प्राथमिकता दी गई है।


किन-किन विभागों को मिली जिम्मेदारी

जारी आदेशों के अनुसार जिन विभागों और अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें शामिल हैं:

  • पुलिस विभाग
  • चूरू उपखंड अधिकारी
  • जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)
  • सभी परीक्षा केन्द्राधीक्षक
  • जिला परिवहन अधिकारी
  • राजस्थान रोडवेज चूरू और सरदारशहर आगार प्रबंधक

इन सभी को परीक्षा से पहले प्रबंधन, सुरक्षा, परिवहन और निगरानी से जुड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा गया है।


परीक्षा का सुचारू संचालन रहेगा लक्ष्य

एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता परीक्षा का पारदर्शी, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित संचालन है। सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था, सुरक्षा, परिवहन और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

“हर स्तर पर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो,”अर्पिता सोनी, एडीएम चूरू