रतनगढ़ (चूरू), दुर्गा प्रसाद धानुका आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ़ में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला कार्यकारिणी बैठक एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ।
बैठक का संचालन पर्यवेक्षक श्यामसुंदर स्वामी के पाथेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार सैनी के मार्गदर्शन और जिला अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में संगठन, सदस्यता और महिला सम्मेलन पर चर्चा
मीडिया प्रभारी विकास पारीक और सहमीडिया प्रभारी कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि बैठक में
- नवनिर्वाचित सदस्यों का परिचय,
- संकुल सदस्यता अभियान,
- महिला सम्मेलन की तैयारी,
- रिक्त पदों पर मनोनयन,
- 16 नवंबर को उपशाखा वार महिला सम्मेलन आयोजन
 जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
अभ्यास वर्ग और सम्मेलन की रूपरेखा तय
बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 दिसम्बर से सालासर में 3 दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही आगामी प्रदेश सम्मेलन में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
पर्यवेक्षक श्यामसुंदर स्वामी ने चूरू जिले की सभी उपशाखाओं के प्रभारी नियुक्त किए और उन्हें पालक दायित्व निभाने एवं प्रवास करने का निर्देश दिया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का संदेश
कृष्ण कुमार सैनी ने कहा कि
“शिक्षक संघ के कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं। सभी को आगामी सम्मेलन और अभ्यास वर्ग की सफलता के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए।”
बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य
बैठक में जिला मंत्री मनोज गौड़, अन्नम भारद्वाज, विनोद मीणा, मनोज जोशी, जगदीश जोशी, राजेश कौशिक, जयप्रकाश शर्मा,
गंगाराम सुथार, अब्दुल सत्तार, कमल जाखड़, मनोज शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश महर्षि सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रतनगढ़ उपशाखा अध्यक्ष निलेश इन्दौरिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
बैठक का संचालन प्रभुदयाल सैनी ने किया।
