चूरू, शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में शुक्रवार को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह—2025 आयोजित किया गया।
समारोह में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
राठौड़ बोले— शिक्षा से ही बदलाव संभव
पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि शिक्षा ही समाज में स्थायी परिवर्तन का आधार है। शिक्षक का स्थान भगवान के समान है क्योंकि वह भविष्य की पीढ़ियों का निर्माण करता है।
उन्होंने कहा कि बदलते समय में शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है, जहां तकनीकी विकास और वैश्विक चुनौतियों के बीच छात्रों का मार्गदर्शन बेहद जरूरी है।
विधायक व कलेक्टर का संदेश
विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि शिक्षा समाज की सबसे मजबूत नींव है। शिक्षक ही वह आधार रखते हैं जिस पर राष्ट्र की इमारत खड़ी होती है।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि शिक्षा राष्ट्र निर्माण में सर्वोत्तम सेवा है। उन्होंने छात्रों को मानसिक व भावनात्मक रूप से तैयार करने और नियमित रूप से किताबें पढ़ने की आदत डालने पर जोर दिया।
उन्होंने जिले में चल रहे RRR, कोड चूरू और पुस्तक संवाद जैसे नवाचारों का उल्लेख किया।
शिक्षकों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर इमरान खान, श्योलाराम भोपा और विजय कुमार को जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अलावा 30 शिक्षकों को शॉल, साफा, प्रमाण-पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों को भी मिला प्रोत्साहन
समारोह में पुस्तकालय अभिरूचि प्रतियोगिता—2025 में जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों विद्यार्थियों को पुस्तकें और सम्मान प्रदान किए गए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बढ़ा आकर्षण
विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा।