Posted inChuru News (चुरू समाचार)

शिक्षकों का जयपुर पैदल कूच आंदोलन शुरू, जत्थे का स्वागत

Teachers rally in Ratangarh for Jaipur foot march protest

सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए शिक्षक करेंगे जयपुर पैदल कूच
रतनगढ़सुभाष प्रजापत राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर जयपुर पैदल कूच से पूर्व संभागीय वाहन जत्था शनिवार को रतनगढ़ पहुंचा, जहां अध्यक्ष भंवरलाल पूनिया और मंत्री भोजराज शर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इससे पहले जांदवा गांव में भी जत्थे का स्वागत हुआ।

ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन
आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वां, सभाध्यक्ष याकूब खान और जिला मंत्री वेदपाल मलिक ने बताया कि पैदल कूच का उद्देश्य शिक्षकों की ग्यारह प्रमुख मांगों को सरकार तक पहुंचाना है। इनमें नीतिगत स्थानांतरण, डीपीसी, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, नई शिक्षा नीति को रद्द करना और संविदाकर्मियों का स्थायीकरण जैसी मांगें शामिल हैं।

27 मई से शुरू होगा पैदल कूच, 2 जून को जयपुर पहुंचेगा
प्रांतीय सदस्य खींवाराम ख्यालिया, गोपीचंद खीचड़ और चौथमल चिनिया ने बताया कि यह पैदल यात्रा सीकर, दौसा, टोंक और किशनगढ़ से शुरू होकर 2 जून को जयपुर पहुंचेगी। इससे पहले 21 से 26 मई तक प्रदेश भर में परिवहन जत्थों के माध्यम से वातावरण निर्माण किया जा रहा है।

स्थानीय नेतृत्व और समर्थन
जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सीगड़, उपाध्यक्ष रणवीर सारण, प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, सभाध्यक्ष रामचंद्र ऐचरा, हरि धेतरवाल, गौरीशंकर बाना सहित दर्जनों शिक्षक नेताओं ने आंदोलन को समर्थन दिया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद शिक्षकों ने शिक्षक भवन में जोरदार नारेबाजी की और आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाई।

संचालन और आयोजन
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण ने किया। इस दौरान रामचंद्र निठारवाल, महेंद्र हुड्डा, उम्मेद कुम्हार, राकेश महर्षि, संदीप शर्मा सहित कई शिक्षक नेताओं ने आंदोलन के पक्ष में विचार रखे।