Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: झालावाड़ हादसे को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

Teachers submit memorandum in Sujangarh demanding justice for Jhalawar victims

सुजानगढ़, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा सुजानगढ़ द्वारा झालावाड़ जिले में हुई दुखद दुर्घटना को लेकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने हेतु उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।

हादसे में मृतकों को आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग

ज्ञापन में मांग की गई कि:

  • मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
  • परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

न्यायिक जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अपील

शिक्षकों ने कहा कि:

  • शिक्षकों का एकतरफा निलंबन अनुचित है।
  • घटना की न्यायिक जांच करवाई जाए।
  • लापरवाह अधिकारियोंभवन निर्माण संस्थाओं पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

भवनों की सुरक्षा और शिक्षा बजट पर ज़ोर

ज्ञापन में सुझाव दिए गए कि:

  • सभी सरकारी स्कूल भवनों की सुरक्षा जांच करवाई जाए।
  • भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारियों से जारी कराए जाएं।
  • नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा का बजट कम से कम 6% किया जाए।
  • सभी स्कूलों में सुरक्षित और पर्याप्त कक्षा निर्माण सुनिश्चित किया जाए।

ज्ञापन सौंपते समय मौजूद रहे

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार पवार, मंत्री उदाराम मेहरा, पुरुषोत्तम लाल चौहान, सुरेंद्र कुमार महरिया, दीपाराम सांडेला, शाहरुख खान, हरजीराम मेघवाल, तिलोक मेघवाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।