Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राजगढ़ एसडीएम के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, रतनगढ़ में सौंपा ज्ञापन

Teachers protest in Ratangarh against Rajgarh SDM, memorandum submitted

रतनगढ़ (चूरू)। राजगढ़ उपखंड अधिकारी के कथित हठधर्मी रवैये से नाराज शिक्षकों ने रतनगढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक एकजुट होकर उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

शिक्षकों की मुख्य मांगें

शिक्षकों ने आरोप लगाया कि राजगढ़ एसडीएम ने संगठन के जिलामंत्री सहित तीन शिक्षकों को बिना आधार नोटिस जारी किए हैं। यह न केवल गैरकानूनी बताया गया, बल्कि शिक्षक समुदाय की आवाज को दबाने का प्रयास भी करार दिया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल पूनिया और ब्लॉक मंत्री भोजराज शर्मा ने कहा कि पिछले 13 दिनों से शिक्षक धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई।

प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण ने कहा, “यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो विरोध पूरे चूरू जिले से होते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन का रूप लेगा।”

वरिष्ठ शिक्षक नेता चौथमल चिनिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सीगड़ और जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल मुंदलिया ने भी नोटिस वापसी और समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।

विरोध में बड़ी संख्या में शिक्षक जुटे

इस मौके पर रामचंद्र ऐचरा, शंकरलाल मीणा, उम्मेद कुम्हार, वेदप्रकाश अग्रवाल, पन्नालाल जांघू, शिवचंद्र भूषण, रामकिशन ज्याणी समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। सभा में आक्रोश स्पष्ट झलक रहा था।