नमक की जगह जहर खाने का दावा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
चूरू, तालछापर ब्लैकबक अभयारण्य में कार्यरत टेक्नीशियन थर्ड बन्ने सिंह (58) की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि उन्होंने खाना खाते वक्त गलती से नमक की जगह चूहे मार दवा खा ली थी।
कैसे बिगड़ी तबीयत?
पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह बन्ने सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले सीएचसी छापर ले जाया गया। वहां से हालत नाजुक होने पर सुजानगढ़ और फिर बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया।
पीबीएम में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बॉडी में जहर के अंश पाए हैं। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह सामने आएगी।
परिवार का दावा: गलती से खाया ज़हर
बन्ने सिंह के बेटे रमेश सिंह ने बीकानेर में पुलिस को रिपोर्ट दी कि गंभीर हालत में बन्ने सिंह ने खुद बताया कि उन्होंने गलती से नमक की जगह जहर खा लिया।
इस आधार पर छापर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। मोमासर गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
12 जून को हो चुकी है एक हत्या
गौरतलब है कि 12 जून की रात को रामपुर चौकी पर तैनात गार्ड दयाराम स्वामी की हत्या कर दी गई थी। उनके सिर पर चोट के निशान मिले थे।
बन्ने सिंह और दयाराम स्वामी दोनों ही तालछापर अभयारण्य के पुराने और रिटायरमेंट के करीब के कर्मचारी थे।
पुलिस जांच जारी
छापर थानाधिकारी धर्मवीर सिंह अपनी टीम के साथ बीकानेर पहुंच कर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मृत्यु मानकर जांच कर रही है।
“पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह सामने आएगी। परिजन जहर खाने की गलती बता रहे हैं, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।”
— धर्मवीर सिंह, एएसआई, छापर थाना