Posted inChuru News (चुरू समाचार)

तहसीलदार सज्जन लाटा का सम्मान समारोह रतनगढ़ में आयोजित

Tehsildar Sajjan Lata honoured during farewell in Ratangarh, Churu

रतनगढ़ (चूरू)। तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा के तबादले के बाद गौड़ ब्राह्मण युवक संघ की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उन्हें साफा, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया और विदाई दी गई।

समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद

समारोह में श्री गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति रतनगढ़ के अध्यक्ष जयप्रकाश ताम्रायत, युवक संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा और अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट मनीष कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इन प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति रही:

  • निलेश इंदौरिया
  • नरेंद्र सांकृत्य
  • निर्मल हारित
  • मनोज कुमार चौमाल
  • मनोज धर्ड़
  • गिरीश शर्मा
  • सुभाष शर्मा
  • भारत शर्मा
  • नरेन्द्र निकू इंदौरिया
  • एडवोकेट गौरीशंकर हरितवाल
  • आशीष शर्मा

सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं

सभी उपस्थितजनों ने तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा को उनके सफल प्रशासनिक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य के लिए सशक्त कार्यशैली की कामना की।