Posted inChuru News (चुरू समाचार)

वन-वे व्यवस्था से परेशान टैम्पो चालक, बैठक हुई

Ratanagarh tempo drivers discuss traffic changes and difficulties

रतनगढ़ में टैम्पो चालकों की बैठक
रतनगढ़ शहर की यातायात व्यवस्था में हाल ही में किए गए बदलाव के कारण टैम्पो चालकों में नाराजगी है। बुधवार की शाम शिवाजी सेवा संस्थान में विभिन्न टेंपो यूनियन से जुड़े चालकों ने बैठक की।

वन-वे व्यवस्था पर समस्याएं
बैठक में टैम्पो चालकों ने बताया कि वन-वे नियम लागू होने से उन्हें लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। कई चालकों का कहना है कि इससे उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है, खासकर बढ़ती महंगाई के समय।

पूर्व विधायक से चर्चा
टैम्पो यूनियन के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि से भी चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि चालकों से मिलकर वन-वे की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

समय सीमा में बदलाव की मांग
चालकों ने सुझाव दिया कि स्कूल समय के दौरान ही वन-वे लागू किया जाए, सुबह 9 से 11 बजे और शाम 3 से 5 बजे, और बाकी समय में इसे हटाया जाए।

चालकों की संख्या और समर्थन
बैठक में शहर के कई हिस्सों से टैम्पो चालकों की बड़ी संख्या शामिल हुई। सभी ने मिलकर यातायात सुधार और आर्थिक राहत की मांग को दोहराया।