रात के जागरण का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों का माल साफ किया
रतनगढ़ (चूरू): तहसील क्षेत्र के सांगासर गांव में सोमवार देर रात हुई चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अज्ञात चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर लाखों के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
जागरण के दौरान सूना पड़ा घर, बना आसान निशाना
सोमवार की रात गांव में सार्वजनिक जागरण का आयोजन किया गया था।
इसी दौरान स्व. शीशपाल एचरा की पत्नी इछ्छु देवी और उनकी पुत्री जागरण में गई हुई थीं।
घर के बरामदे में शीशपाल की मां बोगा देवी और एक अन्य पुत्री सो रही थीं।
आधी रात के बाद चुपचाप घुसे चोर
रात करीब 3:00 बजे बारिश शुरू होने पर इछ्छु देवी और उनकी बेटी वापस घर लौटीं और बरामदे में ही सो गईं।
सुबह उठकर देखा तो घर के दो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
लाखों का माल गायब, स्त्रीधन भी चोरी
चोरों ने बड़ी सफाई से घर से करीब:
- 5 तोला सोना
- 1.5 किलो चांदी
- ₹25,000 नकद (तीन जगहों से)
चुरा लिए।
चोरी हुए सामान में शीशपाल की एक पुत्री का स्त्रीधन भी शामिल है।
पुलिस मौके पर, ग्रामीणों की भीड़ जुटी
घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मकान में चोरी की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने फिंगरप्रिंट टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की है।
जागरण का फायदा उठा गए चोर
स्थानीय लोगों का मानना है कि चोरों ने जागरण और बारिश का फायदा उठाकर सुनसान घर को निशाना बनाया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के संदिग्धों की जांच में जुटी है।