Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू: एथेनॉल फैक्ट्री विरोध पर किसान सभा ने ज्ञापन सौंपा

Churu farmers submit memorandum against proposed ethanol chemical factory

चूरू में किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

चूरू, हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में प्रस्तावित एथेनॉल केमिकल फैक्ट्री को अन्यत्र स्थानांतरित करने और किसानों पर हुए लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग अब चूरू में भी उठने लगी है।

ज्ञापन और मांगें

मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसान सभा के एडवोकेट निर्मल कुमार प्रजापत ने बताया कि हनुमानगढ़ के टिब्बी में फैक्ट्री के विरोध में किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसानों का कहना है कि स्थानीय लोग भी फैक्ट्री को उपजाऊ क्षेत्र से हटाने की मांग कर रहे हैं।

लाठीचार्ज और आरोप

दस दिसंबर को बुलाई गई महापंचायत को प्रशासन और सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई किसान और अन्य लोग घायल हुए।

चेतावनी और आगे की रणनीति

किसान सभा की जिला कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार समय रहते किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और फैक्ट्री के स्थानांतरण की मांग दोहराई।

ज्ञापन सौंपने वालों में इंद्राज सिंह, उमराव सिंह, शुभकरण और मदन जाखड़ सहित कई किसान उपस्थित थे।