Posted inChuru News (चुरू समाचार)

खेत में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

Tractor overturns during farming in Ratangarh, farmer dies in accident

बुवाई के दौरान संतुलन बिगड़ने से खेत में पलटा ट्रैक्टर

रतनगढ़ (चूरू), चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के पड़िहारा गांव में खेत में ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब किसान अपने भाई के साथ खेत में बुवाई का काम कर रहा था।

चढ़ाई पर बिगड़ा संतुलन, पलटा ट्रैक्टर

मृतक की पहचान बाबूलाल माली (37 वर्ष) निवासी पड़िहारा के रूप में हुई है। वह अपने छोटे भाई मुकेश माली (35 वर्ष) के साथ खेत में ट्रैक्टर से बुवाई कर रहा था।
मुकेश ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि बाबूलाल पीछे बैठकर बीज छिड़क रहा था।
इसी दौरान एक चढ़ाई पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे में बाबूलाल ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

परिजन तुरंत बाबूलाल को गंभीर हालत में जालान अस्पताल रतनगढ़ लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही रतनगढ़ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

रतनगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मृतक के भाई मुकेश माली की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया, जहां गुरुवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया