चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
नेशनल हाइवे-11 पर जैसलमेर से सीकर की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रैक्टर के नीचे दब गया चालक
हादसा गुंसाईसर फांटा के पास हुआ।
ट्रैक्टर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया और उस पर सवार करीब 50 वर्षीय चालक देवाराम जाट उसके नीचे दब गया।
मौके पर जुटी भीड़, अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर टोल एम्बुलेंस की मदद से रतनगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान हुई
मिली जानकारी के अनुसार मृतक देवाराम जाट,
निवासी — गांव बावड़ी, जिला सीकर,
जैसलमेर से ट्रैक्टर लेकर अपने गांव लौट रहा था। ट्रैक्टर के पीछे थ्रेसर मशीन भी लगी हुई थी।
साथी ने दी पुलिस को सूचना
देवाराम के पीछे दूसरे ट्रैक्टर से आ रहे उसके साथी 25 वर्षीय रोहिताश जाट (निवासी खाटूश्याम) ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शव की शिनाख्त हो सकी।
अस्पताल पहुंचे जनप्रतिनिधि
घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका और बाबूलाल स्वामी भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पुलिस कार्रवाई जारी
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।