Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू से जयपुर तक सांसद राहुल कस्वां का विशाल ट्रैक्टर मार्च 17 नवंबर को

Rahul Kaswan leads farmers tractor march from Churu to Jaipur

किसानों के 500 करोड़ बीमा क्लेम सहित कई मुद्दों पर बड़ा आंदोलन

चूरू चूरू सांसद राहुल कस्वां ने 17 नवंबर को किसानों की समस्याओं को उठाने के लिए चूरू से जयपुर तक विशाल ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है। उनके अनुसार, किसानों का खरीफ-2021 का 500 करोड़ का बीमा क्लेम निरस्त किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और सरकार किसानों की पीड़ा को नजरअंदाज कर रही है।

सांसद कस्वां ने कहा कि “डबल इंजन के नाम पर वोट लेने वाली सरकारें सोई हुई हैं, लेकिन चूरू का किसान जाग चुका है। अपने हक और अधिकार के लिए अब किसान सड़क पर लड़ेगा।”


क्यों उतरे किसान सड़क पर?

सांसद राहुल कस्वां ने किसानों के साथ किए जा रहे ट्रैक्टर मार्च के प्रमुख मुद्दे साझा किए:

1. खरीफ-2021 का 500 करोड़ बीमा क्लेम निरस्त

किसानों का दावा है कि यह निर्णय पूरी तरह मनमाना है।

2. विभिन्न सीज़न के बकाया फसल बीमा क्लेम जारी नहीं

कई वर्षों से बीमा कंपनियों पर देरी के आरोप।

3. बीमा पोर्टल में डेटा एंट्री न होने से किसान वंचित

हजारों किसान तकनीकी खामी की वजह से पैसा नहीं ले पा रहे।

4. बीमा योजना की बड़ी खामियां

  • खड़ी फसल नुकसान शामिल नहीं
  • सर्वे 15 दिन तक नहीं
  • कंपनियों की मनमानी, किसानों को सर्वे में शामिल नहीं करना
  • प्रीमियम की तिथि तय, लेकिन भुगतान की क्यों नहीं?

5. डीएपी/यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी

सांसद ने कहा कि किसान खाद के लिए लाइनों में खड़ा है, लेकिन समाधान नहीं।

6. MSP पर टोकन गड़बड़ी

टोकन कट नहीं रहे और खरीद भी शुरू नहीं हुई।

7. पीएम धन-धान्य योजना में मूंग व चना फसल को शामिल करने की मांग

8. RDSS योजना सही तरीके से लागू नहीं

घरेलू और कृषि लाइन अलग नहीं होने से वोल्टेज समस्या गंभीर।

9. किसानों को नए कृषि कनेक्शन नहीं मिल रहे

10. जल जीवन मिशन में अव्यवस्था

11. रेलवे समपार पर RUB निर्माण की मांग

इसकी कमी से किसानों को खेत पहुंचने में भारी परेशानी।


“देश का अन्नदाता संकट में, सरकारें अब भी सोई” — सांसद कस्वां

कस्वां ने कहा कि किसान लगातार परेशान है—
“आज चूरू ही नहीं, पूरे देश का किसान संकट में है। हमने किसानों की आवाज को सड़क पर उठाने का निर्णय लिया है ताकि सरकार जागे और अन्नदाता की सुनवाई हो।”


कौन-कौन रहेगा ट्रैक्टर मार्च में शामिल?

इस मार्च में चूरू संसदीय क्षेत्र के ये नेता शामिल होंगे—

  • नरेंद्र बुडानिया
  • पुसाराम गोदारा
  • मनोज मेघवाल
  • अनिल शर्मा
  • अमित चाचाण
  • कृष्णा पूनिया
  • रफीक मंडेलिया (PCC उपाध्यक्ष)
  • जिला अध्यक्ष इन्द्राज खीचड़
  • बलवान पूनियां
  • इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख नेता

सांसद कस्वां ने कहा कि यह मार्च सरकार के लिए चेतावनी है कि किसान अपने हकों के लिए लड़ना जानता है