Posted inChuru News (चुरू समाचार)

भालेरी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार मजदूर घायल

Injured labourers treated at Churu hospital after trolley overturn accident

तोगावास गांव के पास बड़ा हादसा

चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया।
तोगावास गांव के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे चार मजदूर घायल हो गए।

घायलों को तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे की सूचना पर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से घायलों को पहले भालेरी पीएचसी पहुंचाया।
जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर हालत में डीबी अस्पताल, चूरू रेफर किया गया।

घायलों की पहचान

हादसे में घायल मजदूरों की पहचान इस प्रकार हुई—

  • यादराम (22), निवासी देवासी
  • श्रीचंद (28), निवासी दाउदसर
  • अजय कुमार (24), निवासी ददरेवा
  • हरीश (30), निवासी नोरंगदेसर

चारों का डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है।
डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

हादसे का कारण

घायल मजदूर ने बताया कि वह तोगावास गांव में काम खत्म कर जोड़ी गांव लौट रहे थे।
इसी दौरान पीछे से आई एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक आगे निकल गई।
जिससे मजदूरों की ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई।

पुलिस जांच जारी

हादसे की सूचना के बाद भालेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घटनास्थल से जानकारी जुटाई और मामले की जांच शुरू कर दी है।