रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र में यातायात अव्यवस्था एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। गुरुवार को बसों, कारों, दुपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों की भीड़ से क्षेत्र पूरी तरह जाम नजर आया।
पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था नदारद
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बस स्टैंड क्षेत्र में न तो स्पष्ट पार्किंग व्यवस्था है और न ही ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई पुलिसकर्मी मौजूद रहता है।
इसके चलते यात्रियों को बसों तक पहुँचने में परेशानी होती है, खासकर महिला यात्रियों और बुजुर्गों को।
सड़क पर खड़े वाहन बढ़ा रहे समस्या
फोटो और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बसें, ऑटो, निजी वाहन व बाइक एक ही स्थान पर खड़े थे, जिससे रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।
कुछ वाहन चालक सड़क के बीच ही गाड़ियाँ खड़ी कर बातचीत में मशगूल नजर आए।
स्थायी समाधान की उठी मांग
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड पर ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग जोन चिन्हित करने और नियमित निगरानी के उपाय जल्द किए जाएं।
वहीं, कुछ नागरिकों ने सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती की भी सिफारिश की है।