Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: ट्रेलर-कार की भीषण टक्कर, एक की मौके पर मौत

Sadulpur Churu trailer and car accident, rescue operation by crane

चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिधमुख रोड पर ट्रेलर और स्विफ्ट कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे की टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान

थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि मृतक की पहचान हुस्यार सिंह (43), निवासी कुम्हारों की ढाणी (सादुलपुर) के रूप में हुई है। कार सिधमुख की ओर से आ रही थी, तभी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से सीधी टक्कर हो गई।

ट्रेलर पेड़ से टकराया, ड्राइवर फंसा

टक्कर के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर पेड़ से टकराता हुआ खेत में जा गिरा। ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर क्रेन और जेसीबी की मदद से 45 मिनट की मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला। हादसे में उसके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया।

पुलिस कार्रवाई जारी

मृतक का शव राजकीय अस्पताल सादुलपुर की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।