रतनगढ़, चूरू। रतनगढ़ और मोलीसर रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर 50 वर्षीय किशनाराम जाट (निवासी खोतड़ी) ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना स्टेशन मास्टर ने तुरंत रतनगढ़ पुलिस और जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी के कुलदीप पूनिया और सिविल पुलिस के एसआई जयप्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुँचे।
घटनास्थल से मिले सबूत
पुलिस को घटनास्थल से एक पानी का लोटा मिला। आशंका जताई जा रही है कि किशनाराम शौच के लिए ट्रैक पार कर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए।
शव पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया
पुलिस ने शव को रतनगढ़ जालान अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई रिपोर्ट दर्ज होने के बाद की जाएगी।
पुलिस की जांच जारी
एसआई जयप्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह दुर्घटनावश मौत प्रतीत हो रही है।