मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा
चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ।
देपालसर निवासी रामप्रताप सिंह (55) की मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराकर मौत हो गई।
खेत से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, रामप्रताप खेत से घर लौट रहे थे।
रेलवे ट्रैक पार करते समय वह रतनगढ़ की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए।
हादसे में उनके पैर बुरी तरह कट गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें 108 एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल, चूरू ले गए।
डॉक्टरों ने जांच के बाद रामप्रताप को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई जारी
अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
सोमवार को परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।