शबनम कुरैशी का बैग ट्रेन में हुआ था गायब
रतनगढ़ (चूरू), माहमना एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला का बैग ट्रेन से चोरी होने के मामले में रतनगढ़ जीआरपी पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, नीमच निवासी शबनम कुरैशी 28 जून 2024 को माहमना एक्सप्रेस से बीकानेर जा रही थीं। श्रीडूंगरगढ़ के पास उन्होंने देखा कि उनका हैंडबैग गायब है।
बैग में थी नकदी, सोने की बालियां और मोबाइल
महिला ने तुरंत रतनगढ़ जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि बैग में 10,000 रुपये नकद, सोने की बालियां और एक मोबाइल फोन था।
तकनीकी मदद से पकड़ा आरोपी
जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप ने बताया कि तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद भोपाल के अयोध्या नगर निवासी 20 वर्षीय अतुल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब चोरी गए सामान की बरामदगी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।