उन्होंने अपने एक्स सोशल मिडिया हेंडल पर लिखा –
चूरू। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय प्रदेश के युवाओं को भारी तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद राहुल कस्वां ने इस मुद्दे को अपने सोशल मीडिया हेंडल पर उठाया और कहा कि आवेदन पोर्टल सप्ताह भर से ठप पड़ा हुआ है।
आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2025 है। बड़े पैमाने पर युवा अभी भी आवेदन नहीं कर पाए हैं। राहुल कस्वां ने प्रदेश सरकार से अपील की कि आवेदन की तिथि बढ़ाई जाए और पोर्टल में आई तकनीकी खामियों को तुरंत दूर किया जाए।
प्रदेश में तकनीकी समस्याएं आम
सांसद ने बताया कि राजस्थान में RPSC और RSMSSB द्वारा आयोजित बड़ी भर्ती परीक्षाओं के दौरान हमेशा तकनीकी समस्याएं आती रहती हैं। इसके चलते युवाओं को आवेदन करने में कठिनाई होती है।
SSO पोर्टल में सुधार की मांग
राहुल कस्वां ने सुझाव दिया कि सरकार SSO पोर्टल को और अधिक विकसित करे या भर्ती परीक्षाओं के लिए एक नया एकीकृत पोर्टल बनाए। ऐसा होने पर युवा निर्बाध रूप से अपना आवेदन कर पाएंगे और भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी।
