चूरू, जिले के एनएच-52 पर ख्याली बस स्टैंड के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक सड़क से करीब 50 फीट दूर खेत में जा गिरी।
एंबुलेंस से पहुंचाए गए अस्पताल
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ढाढर टोल नाके की एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को डीबी अस्पताल, चूरू पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रामनिवास (25) निवासी जासासर को सिर व पैर में गंभीर चोट लगने के कारण हायर सेंटर रैफर कर दिया। वहीं मुकेश (24) निवासी जासासर का उपचार डीबी अस्पताल में जारी है।
एजेंट से रुपए लेने जा रहे थे युवक
अस्पताल में भर्ती घायल मुकेश ने बताया कि वह और उसका साथी टमकोर जा रहे थे। उन्होंने वहां एक एजेंट को पासपोर्ट और पैसे दिए थे, लेकिन एजेंट उन्हें वापस नहीं लौटा रहा था। उसी सिलसिले में वे वहां जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
पुलिस ने ट्रक जब्त किया, चालक फरार
हादसे की सूचना मिलने पर दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।