सुजानगढ़ (चूरू), खनन व क्रेशर क्षेत्र से जुड़े ट्रक मालिकों ने कल सुजानगढ़ के परिवहन विभाग कार्यालय (डीटीओ) के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की। यूनियन ने सस्पेंड आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) की बहाली को लेकर डीटीओ को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारी ट्रक मालिकों का कहना है कि परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर टैक्स वसूली के बावजूद वर्षों पुराने डेटा के आधार पर उन्हें चालान भेजे जा रहे हैं, जो अनुचित और अव्यवहारिक है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि राज्य सरकार की एमनेस्टी स्कीम के अंतर्गत 95% छूट दिखाकर चालान भेजे गए, जबकि शेष 5% की वसूली के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। ट्रक यूनियन ने मांग की है कि सरकार शत-प्रतिशत छूट दे और ओवरलोड विकल्प को पूर्णतः समाप्त करे।
कड़ी चेतावनी दी गई
यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो ट्रक मालिक डीटीओ कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे और चक्का जाम आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस प्रदर्शन के चलते इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर देखा गया। प्रशासन व पुलिस ने स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए मौके पर निगरानी रखी।