Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू: सरदारशहर के पूलासर गांव में जोहड़ में डूबे दो किशोर

Villagers gather after two teenagers drown in pond Sardarshahar Churu

चूरू, सरदारशहर। जिले के पूलासर गांव में बड़ा हादसा हो गया। गांव के दो किशोर जोहड़ में नहाने के दौरान डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतक किशोरों की पहचान

हादसे में मारे गए किशोरों की पहचान शुभम (16) पुत्र कालीचरण पारीक और कृष्ण कुमार (16) पुत्र कैलाशचंद्र पारीक के रूप में हुई है। दोनों के शवों को सरदारशहर उप जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।

नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था कृष्ण

जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार मूल रूप से छापर (सुजानगढ़) का निवासी था और पूलासर में नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों किशोर रविवार सुबह करीब 9 बजे घर से निकले थे।

शाम तक घर न लौटने पर शुरू हुई तलाश

शाम तक दोनों किशोर घर नहीं लौटे तो परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान कामासर रोड स्थित श्मशान भूमि के पास जोहड़ किनारे उनकी चप्पलें मिलीं। संदेह होने पर ग्रामीणों ने जोहड़ में तलाश की और कुछ देर में दोनों के शव निकाल लिए।

प्रशासन व पुलिस मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही ASI प्रदीप कुमार, हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन की ओर से सरपंच और पंचायत समिति ने जनरेटर व पानी निकालने की व्यवस्था करवाई, हालांकि ग्रामीणों ने शव पहले ही बाहर निकाल लिए थे।

नायब तहसीलदार का बयान

नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक ने बताया कि हादसा जोहड़ में पानी अधिक होने और तैराकी न जानने के कारण हुआ।

गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई।