Posted inChuru News (चुरू समाचार)

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने सालासर बालाजी के किए दर्शन

Union Minister Raksha Khadse offers prayers at Salasar Balaji Temple

चूरू, सालासर। केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे रविवार को सालासर धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश में खुशहाली और जनकल्याण की कामना की।


पुजारी परिवार ने किया स्वागत

मंदिर पहुंचने पर श्रीहनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी, विजय पुजारी सहित पुजारी परिवार ने पूजा-अर्चना करवाई।
बालाजी का चित्र और दुपट्टा भेंट कर केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे का स्वागत किया गया।


युवा अधिकारी और वालंटियर भी रहे मौजूद

इसी क्रम में जिला युवा अधिकारी मधु यादव और माय भारत वालंटियर टीम ने भी मंत्री का दुपट्टा और पौधा भेंट कर अभिनंदन किया।


अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी

इस मौके पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार मीणा, शंकरलाल प्रजापत, नेमीचंद जांगिड़, नीरज जांगिड़, मोहित कुमार, और महेश कुमार सैनी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।