Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर घायल

Youth injured in road accident near Ratangarh, rushed to hospital

रतनगढ़ (चूरू)। सेहला-रतनगढ़ मार्ग पर बुधवार रात को हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को पहले चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में जयपुर रेफर कर दिया गया।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
घटना के बारे में घायल के परिवारजनों ने बताया कि सेहला निवासी महेन्द्र सिंह (25) बुधवार देर रात बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

ग्रामीण की सजगता से मिली मदद
घायल युवक को सड़क पर पड़ा देख गांव के सांवरमल मीणा ने रुककर स्थिति को देखा और गांव में सूचना दी। कुछ ही देर में गांववाले मौके पर पहुंचे और घायल की पहचान की।

चूरू डीबी अस्पताल में प्राथमिक उपचार
महेन्द्र सिंह को निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू किया। सिर में गहरी चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया।

पुलिस जुटा रही जानकारी
हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल कोडूराम मौके पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी जुटाई। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास कर रही है।