Posted inChuru News (चुरू समाचार)

वैश्य महासम्मेलन की महिलाओं ने राहगीरों को पिलाई छाछ

Vaishya Mahasammelan women distributing buttermilk at Ratangarh bus stand

रतनगढ़ (चूरू), रविवार को एकादशी के पावन अवसर पर वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई ने बस स्टैंड रतनगढ़ पर यात्रियों को छाछ वितरित कर दान-पुण्य का कार्य किया।


राहगीरों को राहत

बस स्टैंड पर गर्मी में सफर कर रहे राहगीरों और यात्रियों को ठंडी छाछ के पैकेट वितरित किए गए, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली।


महिलाएं रहीं सक्रिय भूमिका में

इस सेवा कार्य में वैश्य महासम्मेलन की जिलाध्यक्ष निर्मला कसेरा, जिला मंत्री सरिता चांडक, तहसील अध्यक्ष मंजू पेड़ीवाल, प्रीति सराफ, मंजू दुगोलिया, माया सराफ, द्रोपदी सांखोलिया सहित कई महिलाएं सक्रिय रहीं।


आगे भी जारी रहेगा सेवा भाव

महिलाओं ने बताया कि समाज की ओर से इस प्रकार के सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे। वैश्य महासम्मेलन समाजहित में दान-पुण्य और सेवा को सदैव प्राथमिकता देता रहा है।

“गर्मी में छाछ पिलाना मानव सेवा का एक छोटा पर प्रभावी प्रयास है।” – निर्मला कसेरा, जिलाध्यक्ष


एकादशी पर पुण्य और परंपरा

एकादशी जैसे धार्मिक पर्वों पर दान, जल सेवा और छाया दान जैसे कार्य करना वैश्य समाज की पुरानी परंपरा रही है, जिसे आज की पीढ़ी भी आत्मसात कर रही है।