चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में शनिवार को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में चूरू में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
जिला मुख्यालय पर बाइक रैली, श्रद्धांजलि समारोह और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया।
बाइक रैली को कलक्टर ने दिखाई हरी झंडी
कार्यक्रम की शुरुआत आपणी योजना कार्यालय से बाइक रैली के साथ हुई।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली आपणी योजना कार्यालय से पंखा सर्किल होते हुए वीरगति स्मारक तक पहुंची।
रैली में प्रतिभागियों ने ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर देशभक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर एडीएम अर्पिता सोनी, एसडीएम सुनील कुमार, तहसीलदार अशोक गोरा, भास्कर शर्मा, धर्मेंद्र राकसिया सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
वीरगति स्मारक पर श्रद्धांजलि और सम्मान समारोह
वीरगति स्मारक पर जिला कलक्टर सुराणा, एडीएम अर्पिता सोनी, वासुदेव चावला और बसंत शर्मा ने पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
कलक्टर सुराणा ने कहा —
“वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, यह भारत माता के प्रति हमारी सर्वोच्च श्रद्धा और एकता का प्रतीक है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का निस्वार्थ समर्पण आज भी हम सबके जीवन का मार्गदर्शन करता है।”
स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण
वासुदेव चावला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वंदे मातरम् की भावना को गांव-गांव तक पहुंचाने का अभियान चलाया गया है।
उन्होंने कहा —
“वंदे मातरम् हमें हमारी सांस्कृतिक जड़ों और राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ने वाला सशक्त माध्यम है।”
बसंत शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम् स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा रहा है और आज भी युवाओं को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करता है।
देशभक्ति कविताएं और गीतों से गूंजा समारोह
समारोह में स्वतंत्रता सेनानी गिरीशचंद्र मिश्र के पुत्र सुरेंद्र मिश्र ने देशभक्ति काव्य प्रस्तुत किया।
केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने संगीत अध्यापक नीलम शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रगीत का वाचन किया।
परिजनों का सम्मान
जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में गणेश राठौड़, सत्यपाल, बलवान महला, जगत सिंह पूनिया, सतवीर, भतेरी देवी, शीशराम पूनिया, संजना, महावीर प्रसाद ढाका, सुभाष बेदी आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में रही इनकी मौजूदगी
इस मौके पर सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. हेमंत मंगल, भास्कर शर्मा, सुखराम चोटिया, सुशील लाटा, सुरेश सारस्वत सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स और छात्र मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।