Posted inChuru News (चुरू समाचार)

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

Churu collector reviews arrangements for VDO recruitment exam 2025

चूरू में 22 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर बताया कि ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 2 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक पारी में किया जाएगा।
यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित की जा रही है।


अनुचित साधनों पर रहेगी सख्त नजर

कलेक्टर सुराणा ने पुलिस विभाग और चूरू उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधनों का उपयोग सख्ती से रोका जाए
साथ ही, साइबर सेल को सक्रिय रखने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।


परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था के निर्देश

डीईओ माध्यमिक और केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर
राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम, 2022) से संबंधित प्रावधानों के पेम्फलेट चस्पा करवाने को कहा गया है, ताकि परीक्षार्थियों को नियमों की जानकारी हो।


परिवहन और परीक्षार्थियों की सुविधा

कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी, चूरू व सुजानगढ़,
साथ ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (चूरू व सरदारशहर आगार प्रबंधक) को निर्देश दिए हैं कि
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों का शेड्यूल तय करें और समय पर बस सेवा सुनिश्चित करें।


पारदर्शी व सुरक्षित परीक्षा का लक्ष्य

कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें।
किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।