Posted inChuru News (चुरू समाचार)

वेदांती शर्मा ने जिम्नास्टिक में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

Vedanti Sharma receives gymnastics award at Ratangarh school event

रतनगढ़, तहसील के ग्राम ढांढण की छात्रा वेदांती शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गांव, स्कूल और अभिभावकों को गौरवान्वित किया है।

वेदांती, सरकारी विद्यालय ढांढण में कक्षा 5वीं की छात्रा हैं।
उन्होंने रामगढ़ शेखावाटी स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।


विद्यालय व गांव में खुशी की लहर

विद्यालय परिवार की ओर से वेदांती का अभिनंदन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।

वहीं, गांव के ग्रामीण जनों ने भी उन्हें बधाइयाँ दी और इसे गांव का गौरव बताया।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा –
“वेदांती की मेहनत और आत्मविश्वास आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।”


परिवार की खुशी

वेदांती के पिता योगेश कुमार शर्मा ने बेटी की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा –

“हमारी बेटी ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है, हम गर्वित हैं।”