चूरू की छात्रा का राष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन
चूरू, चूरू जिले की वर्णिका तिवारी, पुत्री मुदित तिवारी, ने 54वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है। यह प्रतियोगिता फगवाड़ा, पंजाब में आयोजित की गई थी।
कौन हैं वर्णिका तिवारी?
वर्णिका तिवारी केंद्रीय विद्यालय, चूरू की कक्षा 9 की छात्रा हैं। उन्होंने 10 मीटर पीप साइट राइफल (U-14 Girls) श्रेणी में यह पदक हासिल किया। उनके साथ PM Shri K.V. No. 3, जयपुर की छात्रा हिमानी सिंह ने U-17 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।
जयपुर रीजन को मिली चैम्पियनशिप ट्रॉफी
दोनों छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण जयपुर रीजन को शूटिंग प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्राप्त हुई। परिणाम इस प्रकार रहे:
- जयपुर रीजन – प्रथम स्थान
- रायपुर रीजन – द्वितीय स्थान
- चेन्नई रीजन – तृतीय स्थान
SGFI प्रतियोगिता में चयन
वर्णिका तिवारी और हिमानी सिंह दोनों का चयन अब School Games Federation of India (SGFI) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जिसमें देशभर के श्रेष्ठ खिलाड़ी भाग लेंगे।
क्षेत्रवासियों की प्रतिक्रिया
विद्यालय परिवार, अभिभावकों, शिक्षकों एवं क्षेत्रवासियों ने इन होनहार छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के एक शिक्षक ने कहा,
“वर्णिका का यह प्रदर्शन चूरू जैसे छोटे जिले के लिए गर्व की बात है। यह अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।“