Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के आवेदन शुरू

Churu district invites guest faculty applications under Vidya Sambal Yojana

16 अक्टूबर तक जमा होंगे आवेदन, सेवानिवृत्त शिक्षक और निजी अभ्यर्थी पात्र

विद्या संबल योजना के तहत आमंत्रित आवेदन

चूरू, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJED) द्वारा संचालित विद्या संबल योजना में गेस्ट फैकल्टी हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह योजना कक्षा 9 से 12 तक के आवासीय छात्रों को गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान जैसे कठिन विषयों की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।


कौन कर सकता है आवेदन?

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यह आवेदन अध्यापक ग्रेड प्रथम एवं द्वितीय में पात्रता रखने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं निजी अभ्यर्थियों से आमंत्रित हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ योग्यता प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर 16 अक्टूबर, 2025 तक जमा करवा सकते हैं।


मानदेय और शर्तें

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डीडी नगेंद्र सिंह ने बताया कि—

  • कक्षा 9 व 10 के लिए गेस्ट फैकल्टी को ₹350 प्रति घंटा (अधिकतम ₹25,000 प्रति माह)
  • कक्षा 11 व 12 के लिए ₹400 प्रति घंटा (अधिकतम ₹30,000 प्रति माह)
  • प्रत्येक छात्रावास में तीन कठिन विषयों हेतु अधिकतम ₹75,000 प्रति शैक्षणिक सत्र तक मानदेय देय होगा।

कहां करें आवेदन?

रुचि रखने वाले अभ्यर्थी चूरू जिले के रतनगढ़, राजगढ़, सुजानगढ़, तारानगर, बीदासर और सरदारशहर स्थित सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (ब्लॉक कार्यालय) में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।


क्या है विद्या संबल योजना?

विद्या संबल योजना का उद्देश्य ग्रामीण व सामाजिक न्याय विभाग के राजकीय छात्रावासों में पढ़ रहे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।
इसके अंतर्गत योग्य शिक्षकों की सेवाएं गेस्ट फैकल्टी के रूप में ली जाती हैं, ताकि छात्रों को विषय विशेषज्ञता का लाभ मिले।