भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीणों तक पहुंचेगी योजनाओं की जानकारी
रतनगढ़ (चूरू)। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के
सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में
शनिवार को ‘बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान’
थीम आधारित विकास रथ को रवाना किया गया।
रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेहला में
पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने विकास रथ को
हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
कई गांवों में पहुंचेगा विकास रथ
शनिवार को विकास रथ—
- सेहला
- दाऊदसर
- गौरीशर
- लधासर
ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा।
यह विकास रथ 13 दिसंबर से 25 दिसंबर तक
रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर
ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा।
“सुशासन और विकास की नई यात्रा का प्रतीक” – महर्षि
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिनेश महर्षि ने कहा—
यह विकास रथ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राजस्थान के विकास,
सुशासन और जनसेवा की नई यात्रा का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में
राजस्थान तेजी से प्रगति कर रहा है और
प्रदेश सरकार ने बीते दो वर्षों में
विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
सुझाव पेटिका के जरिए जनता की भागीदारी
गौरतलब है कि विकास रथ में
सुझाव पेटिका भी रखी गई है,
जिसमें आमजन—
- विकास कार्यों
- सरकारी योजनाओं
- नीतियों से जुड़े
अपने मूल्यवान सुझाव लिखकर डाल सकते हैं।
प्रदेश सरकार इन सुझावों पर
गंभीरता से विचार कर अमल करने का प्रयास करेगी।
कार्यक्रम में रहे ये अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद
इस अवसर पर—
- पंचायत समिति विकास अधिकारी जगदीश व्यास
- वृत्ताधिकारी इनसार अली
- तहसीलदार पूजा पारीक
- अतिरिक्त विकास अधिकारी प्रेम कुमार
- नायब तहसीलदार किशनाराम
- सरपंच जगदीश सिंह, विद्या पारीक
- पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष स्वरूप सिंह
- विनोद जांगिड़, रामावतार महला
सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह
विकास रथ के आगमन को लेकर
ग्रामीणों में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।
लोगों ने सरकार की योजनाओं को
जमीनी स्तर तक पहुंचाने की पहल की सराहना की।