चूरू, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अधीनस्थ कर्मचारी संघ, चूरू के जिला स्तरीय चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इसमें सहायक सांख्यिकी अधिकारी विक्रम गुर्जर को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों निर्विरोध
निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि चुनाव में—
- सांख्यिकी निरीक्षक आनंद शर्मा को जिला अध्यक्ष,
- जबकि विक्रम गुर्जर को उपाध्यक्ष पद के लिए
सर्वसहमति से निर्विरोध चुना गया।
वर्तमान में जिला परिषद में कार्यरत
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष विक्रम गुर्जर वर्तमान में चूरू जिला परिषद में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनके निर्वाचन से विभागीय कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।
कर्मचारियों में खुशी
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सांख्यिकी अधीनस्थ सेवा के कर्मचारियों एवं शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।