Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Ratangarh women celebrate VHP foundation day with cultural program

रतनगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन श्री संचियालाल बैद आदर्श विद्या मंदिर परिसर में मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी द्वारा किया गया।

संतों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष पारीक ने की। संत सान्निध्य में साध्वी योगश्री नाथ, योगीश्वर महादेव (सरजू सागर कोट बांध, उदयपुरवाटी) और महंत उमानंद महाराज (ओंकारेश्वर मठ, सुजानगढ़) उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि और मुख्य वक्ता गायत्री परिवार संयोजिका नीलम शर्मा रहीं।

महिलाओं और बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में कस्बे की कई प्रतिष्ठित महिलाओं ने मंच की शोभा बढ़ाई।
नवोदयन विद्यालय के बच्चों ने नव दुर्गा की झांकी और नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर समाज में बुराई रूपी महिषासुर का वध दिखाया।
गायिका अर्चना शर्मा ने देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।

विचार और संदेश

मुख्य अतिथि अभिनेश महर्षि ने कहा—

“सनातन संस्कृति का उत्थान और समाज में नई चेतना का संचार विश्व हिन्दू परिषद की ही देन है।”

मुख्य वक्ता नीलम शर्मा ने दुर्गा वाहिनी के उद्देश्यों को समाज के लिए अति आवश्यक बताया।
साध्वी योगश्री नाथ ने मातृ शक्ति से आग्रह किया कि वे संगठित होकर समाज की रक्षा करें।

सम्मान और योगदान

कार्यक्रम में भामाशाह शुभकरण बैद सहित कई समाजसेवियों और संस्थाओं का सम्मान किया गया।
अध्यक्ष सुभाष पारीक ने परिषद की स्थापना (1964, मुंबई) और उद्देश्यों का स्मरण कराते हुए कहा कि संगठन हिंदू संस्कृति के संरक्षण में निरंतर कार्य करता रहेगा।

व्यापक उपस्थिति

आयोजन में सैकड़ों प्रबुद्धजन, मातृशक्ति और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन विभाग मंत्री गजानंद दाधीच ने किया और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया।