चूरू में 21 अगस्त को पेंशन आवेदन शिविर
चूरू, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत श्रमिकों, पथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों के लिए 21 अगस्त, 2025 को नगर परिषद सभागार, चूरू में विशेष आवेदन शिविर आयोजित किया जाएगा।
3 हजार प्रतिमाह पेंशन का लाभ
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक भंवरलाल जल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को प्रतिमाह 3 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। पंजीकरण के लिए आवेदक नजदीकी ई-मित्र केंद्र या फिर शिविर स्थल पर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
योजना की शुरुआत और प्रक्रिया
यह योजना वित्त विभाग द्वारा 26 नवम्बर, 2024 को लागू की गई थी। लाभ लेने के लिए 60 वर्ष की आयु तक अंशदान राशि जमा करनी होगी। यदि कोई 3 साल की अवधि या 60 वर्ष की आयु से पहले योजना से बाहर निकलता है तो उसकी जमा राशि ब्याज सहित लौटा दी जाएगी।
पारिवारिक पेंशन का प्रावधान
भंवरलाल जल ने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर पेंशन मिलेगी। यदि पेंशन प्राप्त करने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति या पत्नी को 50 प्रतिशत तक पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलेगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक की आयु 41 से 45 वर्ष
- राजस्थान का मूल निवासी होना
- मासिक आय 15 हजार रुपए से अधिक न हो
- स्वयं के नाम से बैंक बचत खाता
- आधार कार्ड और जनाधार कार्ड
- केंद्र सरकार के पोर्टल (ई-श्रम) से प्राप्त रजिस्ट्रेशन संख्या