Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: शहरी निकायों में विजुअल क्लीनलीनेस के निर्देश

Churu collector reviews urban cleanliness and civic services online

शहरी निकायों को रोज सुबह सफाई निरीक्षण की रिपोर्ट भेजने के निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को आपणी योजना कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार से वीसी के जरिए नगर निकायों की योजनाओं, गतिविधियों और कार्यक्रमों की व्यापक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


शहरी निकायों में दिखे Visual Cleanliness

सुराणा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में विजुअल क्लीनलीनेस स्पष्ट दिखाई दे, इसके लिए निकाय अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने निर्देश दिया—

  • रोज सुबह 8 से 10 बजे तक वार्डों में सफाई निरीक्षण किया जाए।
  • संबंधित प्रभारी अधिकारी नियमित रिपोर्ट भेजें।
  • मुख्य मार्गों, बाजारों, पार्कों, सामुदायिक भवनों, बस स्टैंड आदि पर विशेष सफाई की जाए।

कलक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा—
“सफाई व्यवस्था में कोताही पर संबंधित संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


चालान करने व powers का उपयोग करने के निर्देश

नगर निकायों को प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए

  • चालान
  • कार्रवाई
  • और अव्यवस्था पर त्वरित प्रतिक्रिया
    सुनिश्चित करने को कहा गया।

पीएम आवास शहरी योजना की समीक्षा

कलक्टर ने निर्देश दिए कि—

  • प्रगतिरत आवास कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं।
  • स्वीकृत लाभार्थियों को निर्माण शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाए।

पीएम स्वनिधि योजना पर जोर

उन्होंने अधिकारियों को बैंकों से समन्वय कर
अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोजगार ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


Churu 311 ऐप शिकायतों का त्वरित निस्तारण

कलक्टर ने समीक्षा में कहा कि—

  • 311 ऐप पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
  • सीवरेज लीक, टीकाकरण, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, कचरा डिपो हटाने आदि कार्यों में देरी न हो।
  • एसबीएम अंतर्गत सभी स्वच्छता गतिविधियों को और मजबूत किया जाए।

स्टेरीलाइजेशन अभियान पर भी निर्देश

शहरों में समुचित स्टेरीलाइजेशन प्रक्रिया अपनाते हुए टेंडर जारी करने के भी निर्देश दिए।


अधिकारियों की ओर से प्रस्तुत की गई रिपोर्ट

चूरू नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने वीसी में सभी व्यवस्थाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
वहीं, जिले के सभी नगर निकाय अधिकारियों ने भी संबंधित अपडेट साझा किए।