Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: विवेकानंद जयंती समारोहपूर्वक आयोजित

Vivekananda Jayanti celebration at government school Ratangarh Churu

रतनगढ़रतनगढ़ तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय प्रकाश उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतनगढ़ में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।

सचिव लक्ष्मी गहलोत रहीं मुख्य अतिथि

कार्यक्रम समिति की सचिव लक्ष्मी गहलोत के आतिथ्य में आयोजित हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को विधिक चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत उनके कानूनी अधिकारों और दायित्वों की जानकारी दी।

व्याख्यान माला व रचनात्मक प्रतियोगिताएं

जयंती समारोह के दौरान

  • स्वामी विवेकानंद के जीवन पर व्याख्यान माला
  • निबंध लेखन प्रतियोगिता
  • पोस्टर निर्माण
  • भाषण प्रतियोगिता

जैसी विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

करियर निर्माण पर दिया मार्गदर्शन

वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व, राष्ट्र निर्माण में योगदान और युवाओं के लिए उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। साथ ही विद्यार्थियों को करियर निर्माण, आत्मविश्वास और लक्ष्य निर्धारण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

शिक्षक व विद्यार्थी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में व्याख्याता मधुबाला टेलर, चंदा सोनी, शुभकरण दायमा, राकेश गहलोत, उर्मिला चौधरी सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

युवाओं को मिली प्रेरणा

समारोह के माध्यम से विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि

“स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं