Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: पूर्व विधायक महर्षि बोले–सेवा ही सच्ची साधना

Former MLA distributes warm jackets at Apna Ghar Ashram Ratangarh

आश्रम में सर्दी से बचाव हेतु गर्म वस्त्र वितरण

रतनगढ़। नूवां रोड स्थित अपना घर आश्रम में सोमवार को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने आश्रम में रह रहे प्रभुजनों को 45 गर्म जैकेट वितरित कीं।


“करुणा ही सेवा का आधार”—महर्षि

महर्षि ने कहा कि संकटग्रस्त और असहाय व्यक्तियों की दयनीय स्थिति देख मन में स्वाभाविक रूप से सेवा करने की भावना जागृत होती है।
उन्होंने कहा—

“हृदय में उपजी करुणा ही सेवा-भाव को पुष्ट करती है। ऐसे स्थान पर आकर मन को शांति और सेवा की प्रेरणा मिलती है।”

उन्होंने आश्रम में स्थाई एंबुलेंस सुविधा जल्द उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्रयास का आश्वासन भी दिया।


आश्रम में निराश्रितों के लिए समर्पित सेवाएं

अपना घर आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विजय प्रकाश गोयल ने बताया कि यहाँ ऐसे निराश्रित, बीमार तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ लोग निवास करते हैं, जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता।

ट्रस्ट सचिव कुलदीप व्यास ने प्रभुजनों के लिए चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता बताई।
महर्षि ने तत्परता दिखाते हुए पीएमओ रतनगढ़ से फोन पर बात कर सहयोग का आश्वासन दिया।


सहयोगियों का आभार व्यक्त

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नरेंद्र झंवर ने कहा कि आश्रम के सुचारू संचालन में समाजसेवियों का समय दान और आर्थिक सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


कई विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान संतोष तालनिया, हिम्मतसिंह मालासी, महावीर खेतान, प्रदीप भरतिया, दीनदयाल पारीक सहित कई गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित रहे।
आश्रम व्यवस्था समिति के एड. रामावतार ठठेरा, महावीर रामगढ़िया, धर्मेंद्र बघेल, संतोष बिजारणियां, विकास और महेश मूंदलिया ने अतिथियों का स्वागत किया।