राजलदेसर (चूरू), बीकानेर रेंज आईजी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान “वांछितों की धरपकड़” के तहत राजलदेसर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
5 साल से फरार स्थायी वारंटी दबोचा गया
थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि 33 वर्षीय नंदू पंचारिया, निवासी वार्ड नंबर 10, गंगाशहर, बीकानेर, को गिरफ्तार किया गया है।
नंदू के खिलाफ 2015 में सड़क दुर्घटना से संबंधित मामला दर्ज था, जिसके बाद वह न्यायालय में पेश नहीं हुआ और उसकी जमानत जब्त हो गई।
पता बदलकर बीकानेर में छिपा बैठा था आरोपी
थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार की टीम गठित की गई, जिसने आरोपी को बीकानेर में लोकेट कर दबोच लिया।
वह लगातार पता बदल-बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने उसे पकड़ लिया।
न्यायालय में किया जाएगा पेश
न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रतनगढ़ द्वारा जारी स्थायी वारंट की पालना में गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।