चूरू, जल संरक्षण और ग्रामीण जल आपूर्ति योजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत शनिवार, 14 जून को तारानगर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
जल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री रावत सुबह 09:15 बजे चूरू से प्रस्थान कर तारानगर पहुंचेंगे। सुबह 10:30 बजे वे ‘वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत निम्नलिखित कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे:
- पंपिंग स्टेशन 05 चौधरी कुम्भाराम आर्य लिफ्ट का लोकार्पण
- 50 डिग्गियों पर स्प्रिंकलर कार्य का लोकार्पण
- स्प्रिंकलर पैकेज SL-03 का शिलान्यास
- तारानगर शहरी जल योजना के संवर्धन, पुनरुद्धार और रख-रखाव कार्यों का शिलान्यास
किसान सम्मेलन में होंगे शामिल
इसके बाद मंत्री रावत इंदिरा गांधी नहर परियोजना के कार्यालय 10 खंड में आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों को सरकारी जल योजनाओं की जानकारी देंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।
दोपहर में जयपुर के लिए रवाना होंगे
कार्यक्रम के अनुसार मंत्री दोपहर 12 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।