Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: दंडवत जनसुवाई केंद्र जाकर : जलभराव को लेकर प्रदर्शन

Churu residents protest waterlogging issue at collectorate office

चूरू, शहर की इंदिरा कॉलोनी में जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश अब सड़कों पर उतर आया है। शुक्रवार को निवर्तमान पार्षद अशोक पंवार और प्रीत चावरिया ने मोहल्लेवासियों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और दंडवत जनसुनवाई केंद्र पहुंचकर प्रशासन को चेतावनी दी।

समस्या बनी है स्थायी, जनजीवन प्रभावित
पार्षद अशोक पंवार ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कॉलोनीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों का आवागमन भी इससे प्रभावित हुआ है। इस मुद्दे को 6 बार जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।

सड़क निर्माण में भेदभाव का आरोप
पंवार ने बताया कि क्षेत्र में दो सीसी सड़कों की स्वीकृति मिली थी, जिनमें से एक का निर्माण हो गया, लेकिन दूसरी सड़क प्रभावशाली लोगों और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण नहीं बन पाई। यदि यह सड़क बन जाती, तो जलभराव की समस्या काफी हद तक हल हो सकती थी।

आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकला तो भूख हड़ताल और चक्का जाम जैसे कड़े कदम उठाए जाएंगे। पार्षदों ने कहा कि यह केवल एक कॉलोनी का मुद्दा नहीं है, बल्कि शहर की आधारभूत समस्याओं की अनदेखी का परिणाम है।

प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
स्थानीय लोग नगर परिषद और जिला प्रशासन की चुप्पी से नाराज़ हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बार-बार निवेदन के बाद भी समाधान नहीं निकालना लोकतांत्रिक व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है।