Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: गरीब विधवा का घर और 13 हजार रुपये आग में खाक

Widow loses home and money in Rajldesar village fire incident

राजलदेसर (चूरू) – निकटवर्ती ग्राम जेगणिया बिदावतन के दस्सुसर की दक्षिण रोही में दोपहर बाद आग लगने से एक गरीब विधवा महिला का घर, घरेलू सामान और नकदी जलकर राख हो गई।

पीड़िता सावित्री देवी पत्नी रेवन्ताराम मेघवाल ने राजलदेसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह विधवा हैं और तीन नाबालिग बच्चों व वृद्ध सास-ससुर के साथ रहती हैं।


मजदूरी के दौरान लगी आग

सावित्री देवी ने बताया कि वह खेती-बाड़ी मजदूरी करके परिवार का गुजारा करती हैं।
11 अगस्त की दोपहर खाना खाकर पास के खेत में मजदूरी कर रही थीं। तभी उनके ढाणी में बने झोपड़े से धुआं उठता दिखा।


घरेलू सामान व नकदी जलकर राख

भागकर घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दो झोपड़ों में रखे घरेलू सामान, बिस्तर और 13,000 रुपये नकद पूरी तरह जल चुके थे।