Posted inChuru News (चुरू समाचार)

गांव में जंगली जानवर का हमला, 21 भेड़ों की मौत

Wild animal attack kills sheep in Sadulpur village Churu

एक ही रात में उजड़ गया परिवार का सहारा, शादी की तैयारियों पर संकट

चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के नवां गांव में 5 जनवरी की रात एक जंगली जानवर के हमले से हड़कंप मच गया।
हमले में 23 भेड़ों में से 21 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि केवल दो भेड़ें गंभीर रूप से घायल हालत में जीवित बच पाईं।

बाड़े में मिले पंजों के निशान

गांव नवां निवासी राजपाल मेघवाल के बाड़े में बंधी भेड़ों पर देर रात किसी
जंगली जानवर या एक से अधिक जानवरों ने हमला किया।
घटनास्थल पर पंजों के स्पष्ट निशान मिले और बाड़े में भेड़ों के शव पड़े मिले,
जिससे जंगली जानवर के हमले की पुष्टि हुई।

पुलिस और वन विभाग मौके पर पहुंचा

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में एक या एक से अधिक जंगली जानवरों द्वारा हमला किए जाने की आशंका है।

बेटी की शादी से पहले टूटा परिवार का सहारा

पीड़ित राजपाल मेघवाल का परिवार पूरी तरह
भेड़-बकरियों के पालन पर निर्भर है।
परिवार अगले महीने बेटी के विवाह की तैयारी कर रहा था और
भेड़ों को बेचकर ही शादी के खर्च की योजना बनाई गई थी।

इस दर्दनाक घटना के बाद
परिवार के सामने आजीविका और बेटी की शादी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग उठाई

घटना के बाद गांव में रोष का माहौल है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा व आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि

  • क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाई जाए
  • जंगली जानवरों की आवाजाही पर नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाएं
    ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।