सरदारशहर। चूरू जिले के दुलरासर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया।
खेत की ओर जा रही किरण कंवर (50) पत्नी दान सिंह राजपूत की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद भड़के ग्रामीण, रेलवे स्टेशन पर धरना
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
गुस्साए ग्रामीणों ने दुलरासर रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे तक धरना दिया और ट्रेन संचालन को रोक दिया।
धरने के कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अंडरब्रिज की मांग को लेकर वर्षों से संघर्ष
ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से अंडरब्रिज निर्माण की मांग कर रहे हैं,
लेकिन रेलवे विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
जहां हादसा हुआ, वहां अंडरब्रिज नहीं है, और गांव के करीब 70 घरों के लोग रोजाना पटरी पार करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को कई बार लिखित में शिकायतें भेजी गईं,
परंतु अब तक कार्यवाही नहीं हुई।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समझाया
धरने की सूचना पर रेलवे पुलिस और राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर सुबह करीब 10:30 बजे धरना समाप्त करवाया।
इसके बाद ट्रेन संचालन सामान्य हो सका।
ग्रामीणों की चेतावनी – “अगर निर्माण नहीं हुआ तो फिर आंदोलन”
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द अंडरब्रिज निर्माण की घोषणा नहीं की गई,
तो वे फिर से आंदोलन शुरू करेंगे।
धरने में पवन पुरोहित, भंवर सिंह राजपूत, नारायण सिंह, उत्तम सिंह, विक्रम सिंह, राजेंद्र सिंह, परमानंद पारीक, लादूराम नाई, भागीरथ, सरदार सिंह, पवन पारीक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।