Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर में सड़क हादसा: महिला का पैर कटकर अलग

Sardarshahar road accident injured woman rushed to hospital

सरदारशहर (चूरू), सरदारशहर क्षेत्र के नाहरसरा और मालकसर गांव के बीच गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, नाहरसरा निवासी ममता नायक (30) अपने पति के साथ खेत से लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।


पैर कटकर अलग हुआ, 10 मिनट की देरी जानलेवा होती

हादसे में ममता का एक पैर ट्रक के नीचे कुचलकर कटकर अलग हो गया
घटना के बाद ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए ममता को निजी वाहन से सरदारशहर उप जिला अस्पताल पहुँचाया।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. किशन सिहाग ने बताया:

जब ममता को लाया गया, उस समय अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। अगर 10 मिनट की भी देरी होती तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।

डॉक्टरों ने तुरंत नसों को बंद कर ऑपरेशन शुरू किया। अब ममता की हालत स्थिर बताई जा रही है।


डॉक्टरों और मेडिकल टीम की मुस्तैदी से बची जान

इलाज में डॉ. किशन सिहाग, डॉ. सुमन रानी, विकास, तयब खान और जतनलाल सहित पूरी मेडिकल टीम शामिल रही।


पति की आपबीती: अचानक आई टक्कर

ममता के पति देवीलाल नायक ने बताया:

मैं मोटरसाइकिल चला रहा था, ममता पीछे बैठी थी। हम खेत से गांव लौट रहे थे तभी पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने हमें टक्कर मार दी।


पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।