Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: महिला सफाईकर्मी से अभद्रता, थाने पर प्रदर्शन

Protest at Sujangarh police station over woman safai worker abuse

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

सुजानगढ़ | चूरू जिला सुजानगढ़ के पुलिया क्षेत्र में बुधवार को महिला सफाईकर्मी से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया।

सफाई कार्य के दौरान की गई गाली-गलौच

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोज की तरह सफाई कार्य कर रही थी। इसी दौरान गुलाम नबी नामक व्यक्ति ने बिना किसी कारण गालियां दीं और धमकाया। घटना के बाद महिला ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

समाज और यूनियन ने जताया आक्रोश

घटना को लेकर सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नथमल चांगरा ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा,

“महिला सफाईकर्मी हर मौसम में मेहनत से काम करती हैं। उनके साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन

समाज के प्रतिनिधि अजय ढेनवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वाल्मीकि समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा

बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

प्रदर्शन के दौरान पार्षद रेवंत मल पंवार, तरुण सियोता, गंगाधर लाखन, मनमोहन सियोता, संजय बारवासा सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग और महिलाएं मौजूद रहीं।